डीएम की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विकासखंडों में कराए जा रहे मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद के सभी विकासखंडों में मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों को कार्य योजना के अनुसार निरंतर चलाया जाता रहे जिससे मनरेगा श्रमिकों को नियमित रूप से रोजगार मिलता रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर ग्राम पंचायत में कार्य का प्राक्कलन पहले से ही तैयार रखा जाए।
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विकासखंड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यो में गुणवत्ता आदि का निरीक्षण करते रहें, निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों का निराकरण तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही भी करें।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जितने भी अमृतसरोवर पर कार्य किया जा रहा है उनको गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए जिससे आगामी 15 अगस्त 2025 को जनपद के सभी अमृतसरोवरों पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाय, जिसमें स्थानीय स्तर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार की उपस्थिति रहेगी, इसी के साथ आयोजित समारोह में स्थानीय माननीय जन प्रतिनिधिगण, आशा, आंगनबाड़ी, स्कूली बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन की दृष्टिगत अमृत सरोवरों के साफ सफाई की व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि जो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जो मनरेगा के अंतर्गत अन्नपूर्णा भवन के रूप में विकसित किया जाना है उनको शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की भी समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि जो भी आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणाधीन हैं उन्हें ससमय पूर्ण करा लिया जाए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की भी समीक्षा सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिन नए लाभार्थियों के सर्वे की कार्यवाही की गई थी उनके सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारीगण सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *