अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की आयोजित की गयी गोष्ठी

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनर्स की गोष्ठी की गई । महोदय ने कहा कि जिले के अपराध नियंत्रण में पुलिस कर्मियों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है। जो लोग सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है । सेवानिवृत्त कर्मचारी भी हमारे अंग हैं, इसलिए अपराध नियंत्रण में आगे भी पुलिस को सहयोग करते रहें । उन्होंने सभी थाना प्रभारियों व प्रधान लिपिक को निर्देश दिया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनर्स को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए । यदि कोई समस्या आती है तो त्वरित निस्तारण होना चाहिए ।
उक्त गोष्ठी के दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा , उ0नि0 श्री योगेश चन्द्र द्विवेदी, उ0नि0 श्री अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *