अलीगंज। बीते दिवस अलीगंज में एक 12 वर्षीय किशोरी को ईको गाड़ी ने टक्कर मार दी थी जो गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी घायलावस्था में परिजन किशोरी का इलाज हेतु जनपद फरुखाबाद के केपी हॉस्पिटल में इलाज के लिये ले गए थे लेकिन कुदरत को और ही मंजूर था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है परिजनों ने शव को ले जाकर कोतवाली पीएम के लिये तहरीर दी। गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ढेऱा बंजारा अलीगंज मैनपुरी मार्ग पर 12 वर्षीय किशोरी यास्मीन पुत्री साबिर उम्र लगभग 12 वर्ष दिनांक 26.11.23 को सड़क के किनारे खेल रही थी।शाम के लगभग 4 बजे अलीगंज से एक ईको गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी ईको गाड़ी की चपेट में किशोरी
आ गयी जो गम्भीर रूप से घायल हो गयी।परिजन घयाल अवस्था में उसको इलाज के लिये फरुखाबाद के केपी हॉस्पिटल में ले गए डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया लेकिन गुरुबार को दोपहर बाद उसने दम तोड़ दिया।मृतका के शव को परिजन अलीगंज देर शाम कोतवाली अलीगंज लाये।पीड़ित पिता साबिर ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी कि मेरी बेटी का पीएम कराया जाये कोतवाली प्रभारी अरुण पवार ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मृतका के शव को पीएम के लिये एटा भेजने की कार्यवाही की।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश