घने कोहरे में ट्रक ने गाड़ी में मारी टक्कर. टककर लगने से गाड़ी के उड़े प्रखच्चे — मोके पर चार लोगों की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम.

दर्दनाक सड़क हादसा
घने कोहरे में ट्रक ने गाड़ी में मारी टक्कर. टककर लगने से गाड़ी के उड़े प्रखच्चे —
मोके पर चार लोगों की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम.

पत्नी की दवा लेने अलीगंज से वृंदावन मथुरा गए थे परिजन. वापिस होते समय हुआ दर्दनाक हादसा.
अलीगंज. अलीगंज क्षेत्र के ग्राम कंचन पुर से बीते दिवस पत्नी की टीवी की दवा लेने वृंदावन मथुरा गए थे जो एक सिफ्ट डिजायर गाड़ी से गए थे वापिसी होने पर ट्रक से गाड़ी टकरा गयी और गाड़ी डिबाईडर से टकरा गयी कार सवार में चार लोग सवार थे चारो की मौत हो गयी ज़ब घटना की सूचना अलीगंज में परिजनों को हुई तो खबर सुनकर कोहराम मच गया. बताया गया कि अलीगंज के ग्राम कंचनपुर थाना

अलीगंज निवासी ब्रजेश पुत्र किशनपाल श्याम सिंह पुत्र किशनपाल व पूनम पत्नी ब्रजेश व एक अन्य रिश्तेदार मुकेश पुत्र जानकी प्रसाद निवासी विक्रम पुर बिछबा जनपद मैनपुरी जो सिफ्ट डिजायर कार से पूनम की दवा लेने मथुरा बीते बुधवार को गए थे देर शाम दवा वापिस लेकर अलीगंज आ रहे थे तभी एटा सिकंदराराऊ हाइवे मार्ग पर कार ट्रक से भिड़ंत हो गयी और कार डीवैडर से टकरा गयी टककर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे के हिस्से के प्रखंच्चे उड़ गए. बताया गया कि घना कोहरा भी था ज़ब घटना की सूचना घर बालों को पुलिस के माध्यम से मिली तो घर व परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव में मातम छा गया वही लोग शवों का इंतजार कर रहे थे.

परिवार में मौत के बाद कैसे पालन पोषण होगा नन्हें बच्चों का…

अलीगंज. ग्राम कंचन पुर हुई दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है बताते चले कि इस परिवार में दो भाई थे जिनके पास 6विघा जमीन थी परिवार का पालन पोषण चल रहा था लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था सड़क हादसा में ब्रजेश व उसकी पत्नी व भाई श्याम सिंह व रिस्तेदार मुकेश की मौत हो गयी है. अब दोनों परिवारों में छोटे छोटे पांच बच्चे है जो अभी नासमझ है परिवार में केवल श्यामसिंह की पत्नी बची है सभी बच्चों का पालन पोषण का जिम्मेदारी उसकी हो गयी है घटना के बाद पूरे गांव में मातम रहा घरों में चूल्हे नहीं जले. अब दो भाई व पत्नी की मौत के बाद इन बच्चों की जिम्मेदारी बहुत ही कठिन प्रतीत हो रही है.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *