पूर्व पालिकाध्यक्षक का हुआ इंतकाल नगर में शोक की लहर।

अलीगंज। अलीगंज के पूर्व् पालिकाध्यक्ष रहीस जहाँ वेगम का इंतकाल हो गया है।उनके इंतकाल की खबर सुनकर कस्वे में शोक की लहर दौड़ गयी।

बताते चले अलीगंज के
महफूज अली खां उर्फ़ प्यारे मिया पूर्व सांसद एटा की बहन एवम जुनैद मियां पूर्व प्रत्याशी बीएसपी विधानसभा अलीगंज की बुआ रहीस जहां बेग़म का इंतकाल हो गया।आज दिनांक 20.02.2024 को हो गया है। रईस जहाँ वेगम वर्ष 1988 से 2003 तक अलीगंज नगर पालिका की अध्यक्ष रही वहः एक समाज सेवी थी।उनके निधन से उनके आवास पर लोगों द्वारा सन्तवना व्यक्त करने पहुँच रहे हैं।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *