नवयुग समाचार संवाददाता
कन्नौज।बीमार रिश्तेदार को मेडिकल कॉलेज तिर्वा से देखने के बाद वापस घर जा रहे सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीलपुर निवासी बाइक सवार की बाइक में ट्रैक्टर चालक द्वारा टक्कर मारने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वही बाइक पर बैठी उसकी पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसील पुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र राम शंकर की मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक द्वारा उस समय जोरदार टक्कर मार दी गई जब वह अपने बीमार रिश्तेदार को मेडिकल कॉलेज तिर्वा से देखकर अपने घर वापस जा रहे थे जैसे ही वह जलालपुर पनवारा बंजारा वाला कुआं पहुंचे तेज रफ्तार
यू पी 74 ए एन 6983 ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर दूर जा गिरे और उनकी तीस वर्षीय पत्नी मीरा यादव के ऊपर से ट्रैक्टर गुजर गया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस में दी गई सूचना पर पहुंचे जलालपुर चौकी प्रभारी दीपक चौधरी ने ट्रैक्टर को कोतवाली भिजवाकर शव का पंचायत नामा भरवा कर आगे की कार्रवाही में जुट गए।