अलीगंज!अलीगंज क्षेत्र में एक महिला अपने खेत पर जानवरों के लिये हरा चारा लेने गयी थी अचानक सर्प ने उसको काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कूल्हापुर खुर्द निवासी लता पत्नी राजाराम उम्र लगभग 37वर्ष जो बुधवार की शाम को खेत से चारा लेने गयी थी चारा का बोझ उसके सर पर रखा था तभी सर्प ने उसको कंधे में काट लिया सर्प के काटने से वहः अचेत हो गयी जैसे ही खबर परिजनों को मिली वहः भी गांव में झाड़फूंक बालो से इलाज करबाते रहे झाड़फूंक से महिला पर कोई फर्क नही पड़ा उसके परिजन रात में डॉक्टरों के यहाँ इलाज के लिये ले एटा ले गए लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया रात के बाद सुवह मृत महिला को घर वापिस लाये मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश