एटा
नया गांव थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में आवारा सांड को गोली मार रहे ग्रामीणों द्वारा फायरिंग करते वक्त खेत में काम कर रहे 19 वर्षीय युवक के पेट में गोली लग गई।आनन फानन में गोली लगने से घायल हुए युवक को परिजन घायल अवस्था में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया है।युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार युवक प्रशांत पुत्र संतोष कुमार उम्र 19 वर्ष अपने खेतों में परिजनों के साथ काम कर रहा था।उसी समय खिरिया गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर आवारा सांड को को फायरिंग करके गोली मार रहे थे अचानक एक फायर खेत में काम कर रहे युवक के पेट में लग गया।युवक गोली लगने से घायल होकर छटपटाकर खेत में गिर गया।परिजन खेत की तरफ दौड़े और घायल को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
घायल प्रशांत ने बताया कि वह खेत पर काम कर रहा था दूसरे गांव के लोग सांड को मार रहे थे ।गांव बालों ने सांड को घेरकर गोली मार रहे थे।मैं बचने के लिए भागा भी अचानक मेरे पेट में गोली लग गई।वहीं घटना के बाद गांव वाले मौके से फरार हो गए हैं।
मामले पर अलीगंज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सर्वेश कुमार ने बताया कि युवक को घायल अवस्था में लाया गया है प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रेफर कर दिया गया है।हालत चिंताजनक है।सूचना मिलते ही अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सेंगर अलीगंज अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल युवक का हालचाल लिया है।घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है।
मामले पर थाना प्रभारी रीतेश ठाकुर ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची ही घायल को एंबुलेंस की मदद से अलीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी प्राप्त हुई है कि लोग खेतों में फायरिंग कर आवारा सांड को खदेड़ रहे थे तभी गोली युवक को लग गई ।पीड़ित की तरफ से कोई अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।तहरीर प्राप्त होते ही कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश