अभय सिंह की रिहाई; करनडीह चौराहे पर कार्यकर्ताओं का हुजूम; ट्रैफिक मोर्चे पर डटी रही जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी।

जमशेदपुर। भाजपा नेता अभय सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत; सोमवार देर शाम घाघीडीह सेंट्रल जेल से भाजपा नेता अभय सिंह बाहर आए। पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने उनका भरपूर स्वागत किया। उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ अंग वस्त्र देकर व माला पहनकर समर्थकों ने खुशी जाहिर कि। भाजपा नेता अभय सिंह पर कदमा में हिंसा भड़काने, रंगदारी मांगने व जुगसलाई में हुए पथराव के मामले दर्ज किए गए थे। घाघीडीह सेंट्रल जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने झारखंड के वर्तमान सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि निर्दोष को 6 महीना या 6 साल जेल में रख दो पर धर्म का नाश नहीं किया जा सकता; हिंदू कभी ना झुका है ना झुकेगा।

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने भी कहा सत्य की हमेशा जीत होती है ठीक इसी प्रकार आज हमारी जीत हुई है। इस जीत पर समर्थकों एवं राहगीरों से करनडीह चौक पर ट्रैफिक हुआ जाम; जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी समेत अन्य ट्रैफिक कर्मियों ने संभाला ट्रैफिक मोर्चा और चौतरफा ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाया।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!