होली मिलन समारोह में जमकर उड़ा अबीर गुलाल, हुई पुष्प वर्षा

एक दूसरे से गले मिल दी शुभकामनाएं, उठाया स्वादिष्ट पकवानों का लुफ्त

सरकार की नयी टैक्स नीति कमजोर व मध्यम वर्ग के लिए मुफीद: मुकेश

अलीगंज। होली पर्व पर होली मिलन समारोह की धूम चाहु ओर है जिसके चलते अलीगंज से सांसद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह मे एक दूसरे से गले मिल जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और फूलों की वर्षा की गई साथ ही स्वादिष्ट पकवानों का जमकर लुफ्त उठाया। वही सरकार की नयी टैक्स नीति के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।

माता चंद्रावती स्कूल में आयोजित होली मिलन समारोह में सांसद मुकेश राजपूत व बड़ी तादात में आये समर्थकों नें एक दूसरे से गले मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी और जमकर अबीर गुलाल उड़ाया साथ ही पुष्प वर्षा कर स्वादिष्ट पकवानों का लुफ्त उठाया। सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि सरकार की नयी टैक्स नीति से लोगों की खास तौर से मध्यम वर्गीय जमा की क्रय क्षमता बढ़ी है।

12 लाख रुपए तक वार्षिक आय वालों से टैक्स नहीं लिया जाएगा यह भाजपा का राहत देने वाला फ़ैसला है। भाजपा सरकार का ही करिश्मा है कि होली और रमजान का दूसरे जुम्मा एक ही दिन पड़ जाने के बावजूद कहीं से भी कोई उपद्रव की खबर नहीं मिली। बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल में दोनों ही वर्गों ने अपने अपने त्यौहार मनाये। इससे भारत की साझा संस्कृति को बल मिलता है।

उन्होंने शान्ति पूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए जनता और चाक चौबंद व्यवस्था के लिए प्रशासन व अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विधायक सुशील शाक्य, विधायक पुत्र सूरज राठौर, ज़िला महामंत्री आशीष राजपूत, अंकुर राजपूत, नीलेश, मुकेश, लोकपाल शाक्य, डॉ वीरेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा विशुनू मिश्रा, महेश वर्मा, योगेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, राजावत, राम किशोर राजपूत, फतेह चंद्र वर्मा, विद्यालय के प्रबंधक अमित राजपूत,युवा भाजपा नेता राहुल राजपूत, अनूप मिश्रा दिलीप भारद्वाज, विशाल श्रीवास्तव सहित भारी तादात में समर्थक मौजूद रहे, ।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *