अभाविप हरिहरपुर नगर इकाई की हुई घोषणा

वीरेन्द्र नगर अध्यक्ष एवम विनय बने हरिहरपुर नगर के नगर मंत्री

संतकबीरनगर।रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हरिहरपुर स्थित समीक्षा कोचिंग सेंटर पर सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से हरिहरपुर नगर इकाई का गठन हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि अभाविप विगत 75 वर्षों से देश समाज एवम छात्रहितों के लिए सदैव तत्परता से कार्य करने वाला संगठन है। बात चाहे छात्र हितों के लिए संघर्ष करने की हो, छात्रों के समस्याओं को उठाने और उसके निराकरण की हो, देश की एकता और अखंडता की हो, समाजिक समरसता की हो, महिला सुरक्षा एवम स्वावलंबन की हो, पर्यावरण एवम सेवा कार्य की हो ऐसे समस्त क्षेत्रो में अभाविप ने ऐसे मानदण्ड देश एवम समाज के समक्ष स्थापित किये है जो आज देश और दुनिया के लिए प्रेरणादायी है। इसी क्रम मे चुनाव अधिकारी एवं अभाविप सन्त कबीर नगर जनपद के खेल गतिविधि संयोजक कृष्णा वर्मा ने सर्वप्रथम सर्वसम्मति के आधार पर नगर अध्यक्ष के रूप में वीरेन्द्र कुमार एवं नगर मंत्री के रूप में राजन मद्देशिया के नाम की घोषणा किया। नव नियुक्त नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने संगठन के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि अभाविप की कार्य पद्धति छात्रों एवम समाज के लिए अनुकरणीय है। हम सब मिलकर संगठन के विचारों को आगे ले जाएंगे। नवनियुक्त नगर मंत्री विनय कुमार ने कहा कि संगठन ने जिस दायित्व को हमे प्रदान किया है उसका निष्ठा पूर्वक मैं पालन करूंगा एवम पूर्ण ऊर्जा के साथ संगठन की गतिविधि में अपना सहयोग करूँगा। जिला संगठन मंत्री सन्दीप स्वरूप ने कहा कि अभाविप अपने श्रेष्ठ कार्य पद्धति के आधार पर आज सात दशकों से देश के अंदर गतिमान है। जिला संयोजक रवि शंकर सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर संगठन की गतिविधि को मजबूती से आगे बढ़ाना है। तत्पश्चात शेष नगर कार्यकारिणी की घोषणा नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने किया। नगर उपाध्यक्ष के रूप में आर.डी. सिंह, नगर सहमंत्री के रूप में उत्सव मद्देशिया, चाँदनी,आकाश चतुर्वेदी,एवं प्रियांशू चौरसिया, नगर एस.एफ.डी. संयोजक आलोक सोनकर,नगर सह एस.एफ.डी. सह संयोजक प्रियांशू, नगर एस.एफ.एस. संयोजक सुनील यादव, नगर सह एस.एफ.एस. संयोजक शाहिल चौधरी, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक संगम चौरसिया, कला मंच सह संयोजक सन्ध्या मौर्या, खेल संयोजक सुमित, खेल सह संयोजक पुष्पांजलि, सोशल मीडिया संयोजक दीपक, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रिंस, श्रवण निषाद एवं अनुभव यादव के नाम की घोषणा हुई। सभी नव नियुक्त दायित्वधारियों को नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बधाई एवम शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर अनेको छात्र छात्राएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!