गोण्डा। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा द्वारा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। जिला संयोजक मनीष सिंह कनौजिया ने कहा कि जैसा कि ज्ञात है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो हमेशा शैक्षणिक समस्याओं को लेकर सक्रिय रहता है।
उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि एलबीएस महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल स्टैंड की निशुल्क व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही महाविद्यालय में डोनेशन के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। महाविद्यालय में अध्यापकों द्वारा छात्रों पर तानाशाही और दबाव बढ़ाने के कार्यों की भी गंभीर शिकायतें मिल रही हैं।” मनीष सिंह कनौजिया ने आगे कहा कि, “महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों का समय पर संचालन नहीं हो रहा है और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कॉलेज प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करते हुए दूसरी टीम को बिना खेलाए विजेता घोषित कर दिया।
जब छात्रों ने इसका विरोध किया, तो कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल से घटना की वीडियो डिलीट करवाई।” जिला सहसंयोजक सूरज चतुर्वेदी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी और महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार किया जाएगा। यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी, और इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन की होगी।
” ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा, जिला संयोजक मनीष सिंह, जिला सहसंयोजक सूरज चतुर्वेदी, विभाग संयोजक आदर्श तिवारी, नगर मंत्री अमरेश प्रजापति, सहदेव तिवारी, अशोक पांडेय, अजय पांडेय, शशि शुक्ला, दीपक कनौजिया, मणि सिंह, जय, अभिषेक सिंह, राम गोविंद, सूरज शर्मा, विजय मिश्रा, पद्मिनी यादव सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।