अभाविप ने निकाली रानी लक्ष्मीबाई जयन्ती की पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा

संतकबीरनगर।शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रचारक राजीव नयन, प्रवासी कार्यकर्ता मयंक राय, राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रवक्ता नीतू यादव, हीरालाल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह, ही.रा.पी.जी. कालेज बीएड विभागाध्यक्ष पूर्णेश नरायन सिंह, जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा ने माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द, एवम रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करकिया गया। अपने उद्बोधन में प्रवासी कार्यकर्ता मयंक राय ने संगठन की भूमिका के साथ रानी लक्ष्मीबाई के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई जैसी मातृशक्ति को आज भी हम वीरांगना के नाम से नमन कर गौरवान्वित होते हैं। वीरांगना नाम सुनते ही हमारे मनोमस्तिष्क में स्वाभाविक रूप से रानी लक्ष्मीबाई की छवि उभरती है।

रानी लक्ष्मीबाई जयंती की पूर्व संध्या पर अभाविप ने निकाली शोभा यात्रा

भारतीय वसुंधरा को अपने वीरोचित भाव से गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सच्चे अर्थों में वीरांगना ही थीं। वे भारतीय महिलाओं के समक्ष अपने जीवन काल में ही ऐसा आदर्श स्थापित करके विदा हुईं, जिससे हर कोई प्रेरणा ले सकता है। तत्पश्चात राजकीय इण्टर कालेज की प्रवक्ता नीतू यादव ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। उद्बोधन के क्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का व्यक्तित्व एवम कृतित्व समस्त भारत एवम नारी शक्ति के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा। सभी छात्राओं को अपने अन्दर रानी लक्ष्मीबाई जैसी देश प्रेम की भावना को आत्मसात करते हुए सदैव देश हित मे अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। रानी लक्ष्मीबाई इस देश के लिए नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति थी उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।
तत्पश्चात उपस्थित मंचस्थ अतिथियों द्वारा संगठन ध्वज दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया गया। यह शोभा यात्रा हीरालाल इंटर कालेज से निकल कर मुखलिसपुर चौराहे होते हुए पुनः हीरालाल इंटर कालेज पर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी, जिला संगठन मंत्री सन्दीप स्वरूप, नगर अध्यक्ष सन्त मोहन त्रिपाठी, रवि शंकर सिंह, आकाश गौराव सिंह, बृजेश गुप्ता, कृपाचार्य पाण्डेय, शशांक राय सहित हजारों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *