कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल किया निलंबित

स्पष्टीकरण मांगने पर नहीं किया जवाब प्रेषित

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में तहसीलदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के चलते लेखपाल को निलंबित किया गया है।

तहसीलदार संदीप सिंह ने ग्राम कठिंगरा में लेखपाल के पद पर तैनात अनिल कुमार गौतम को निलंबित किया है। तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल के खिलाफ काफी शिकायतें मिली थी।

जिसके सम्बन्ध में छह बिन्दुओं पर लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया था। समय पर स्पष्टीकरण न देने पर लेखपाल को निलंबित किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल द्वारा ग्राम कठिंगरा, सदियापुर, चिलमापुर, बनिया ढहरा, मोहकमपुर जैथरा, अहमदपुर कलां में कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

इसके अलावा अंश खतौनी ग्राम सदियांपुर, सोखा, ततरई, निजामबाद, अहमदपुर कलां, मोहकमपुर, बनियाढहरा का भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया था। मौजा मेदूपुरा का 1 व अहमदपुर कला का 1 व व मायाचक आवेदन डिफाल्टर चल रहा है। लेखपाल को मौखिक रूप से कई बार कहने के बाद भी आवेदन निस्तारण नहीं किया गया था तथा 28 अगस्त को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने तथा अन्य कार्यों में लापरवाही बरती गई थी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *