दिनांकः07.07.2025
बहराइच ।थानाः- सुजौली / स्वॉट / सर्विलांस पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों की रोक-थाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक
ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हर्षिता तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना सुजौली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली सफलता, मु0अ0सं0 67/2025, 68/2025, 70/2025, 71/2025 धारा 137(2)/ 65(2)/ 115(2) बी0एन0एस0 व 5(M)/6 पॉक्सो एक्ट का सफल अनावरण किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 25.06/28.06/03.07/07.07.2025 भिन्न भिन्न तिथियों पर अलग-अलग वादी मुकदमों द्वारा थाना सुजौली पर लिखित सूचना दी गयी कि उनकी बेटियाँ कहीं गायब हो गयी है, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 67/2025, 68/2025, 70/2025 धारा 137(2) व मु0अ0सं0 71/2025 धारा 137(2), 65(2) बीएनएस व 5(M)/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में 05 पुलिस टीम गठित कर उक्त घटना में शामिल अभियुक्त की पहचान कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु सभी टीमों को सख्त निर्देश दिये गये । जिसके क्रम में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सभी गायब बच्चियों को घटना के ही दिन बरामद करते हुए उनके मेडिकल आदि की कार्यवाही करायी गयी ।
घटना के अनावरण का विवरण-
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, पीड़िताओं के बयान और उनके द्वारा बताये गये हुलिये वाला व्यक्ति (इकहरा मजबूत जिस्म, लम्बा चेहरा, रंग सांवला, आँख कान नाक कद औसत, काले रंग के जींस पैंट, गोल गला बैंगनी रंग टी-शर्ट पहने हुए, बाल छोटे, हल्की दाढ़ी, हवाई चप्पल पहने, हाथ पर टैटू) के आधार पर एक विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए अभियुक्त की तलाश प्रारम्भ की गयी जिसमें क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया,
अपराध शाखा की सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थलों के बीटीएस निकालकर उनका गहन विश्लेषण कर कई व्यक्तियों से पूछताछ किया गया, क्षेत्र में मुखबिर तन्त्र को मजबूत कर अभिसूचना संकलन किया गया, विगत वर्षों में महिला अपराध से सम्बन्धित जेल से रिहा अपराधियों से पूछताछ की गयी और आम जनता से भी सहयोग प्राप्त किया गया,
इस प्रकार से उक्त घटना के अनावरण के लिए टीमों द्वारा सतत एंव कठिन प्रयास किये जा रहे थे, इसी क्रम में मुखबिर से अविनाश पाण्डेय उर्फ सिम्पल पुत्र अजय प्रकाश पाण्डेय निवासी सुजौली थाना जनपद बहराइच उम्र करीब 32 वर्ष के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि ये व्यक्ति संदिग्ध है,
इस आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को सीताराम पुलिया के पास नहर पटरी ग्राम बाजपुर बनकटी थाना सुजौली जनपद बहराइच से हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और मोबाइल चेक किया गया उसके मोबाइल में उपरोक्त पीड़िताओं के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले ।
पूछताछ में अभियुक्त ने अकेले ही उक्त घटनाओं को करना बताते हुए पीड़िताओं को उनके घर से चॉकलेट, टॉफी, नमकीन आदि का लालच देकर अपहृत कर जंगल में ले जाकर उनके साथ यौन हिंसा करना स्वीकार किया, सभी पीड़िताओ द्वारा अभियुक्त की पहचान भी की गयी है । घटनाओं में प्रयुक्त साइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर मु0अ0सं0 67/2025, 68/2025, 70/2025 धारा 65(2)/115(2) बी0एन0एस0 व 5(M)/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर मु0अ0सं0 67/2025, 68/2025, 70/2025, 71/2025 धारा 137(2)/ 65(2)/ 115(2) बी0एन0एस0 व 5(M)/6 पाक्सो एक्ट में विवेचना कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त अविनाश पाण्डेय उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया जा रहा है । घटना के सफल अनावरण के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा थाना सुजौली पुलिस व स्वॉट टीम को 15,000-15,000 रुपये तथा सर्विलांस टीम को 10,000 रुपये तथा घटना के अनावरण में विशेष भूमिका निभाने वाले उ0नि0 रवीन्द्र तिवारी व उ0नि0 मारकण्डेय मिश्रा को 10,000 – 10,000 रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया गया ।
o नाम पता अभियुक्त –
- अविनाश पाण्डेय उर्फ सिम्पल उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र अजय प्रकाश पाण्डेय निवासी सुजौली थाना जनपद बहराइच
o गिरफ्तारी का स्थान व समय-
- गिरफ्तारी स्थान- सीताराम पुलिया के पास नहर पटरी ग्राम बाजपुर बनकटी
- दिनांक- 07.07.2025 समय- 00.45 बजे
o बरामदगी का विवरण-
o अभियुक्त की निशानदेही पर फॉरेन्सिक/ पुलिस टीम द्वारा की गयी बरामदगी-
- घटना स्थल से प्राप्त पीड़िता व अभियुक्त के कपड़े
- घटना स्थल से प्राप्त बन्टी बबली टेट्रा पैक
- पानी की बोतल
- चॉकलेट, टॉफी, नमकीन के खाली रैपर
- 02 अदद ऐनड्राइड मोबाइल
- 01 अदद साइकिल
- जामा तलाशी से कुल 1170 रूपये
o आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 67/2025, धारा 137 (2)/65(2)/115(2) बी0एन0एस0 व 5(M)/6
- मु0अ0सं0 68/2025, धारा 137 (2)/65(2)/115(2) बी0एन0एस0 व 5(M)/6
- मु0अ0सं0 70/2025, धारा 137 (2)/65(2)/115(2) बी0एन0एस0 व 5(M)/6
- मु0अ0सं0 71/2025, धारा 137 (2)/65(2)/115(2) बी0एन0एस0 व 5(M)/6
o गिरफ्तारी टीम-
थाना सुजौली
- प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह
- व0उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सोनकर
- उ0नि0 मारकन्डेय मिश्र
- उ0नि0 सुमित कुमार
- उ0नि0 मंजेश कुमार
- उ०नि० चन्दन यादव
- उ०नि० रवीन्द्र तिवारी
- हे0का0 ओम प्रकाश गुप्ता
- है०का० अमित गुप्ता
- का० मधुकर अवस्थी
- का० प्रमोद पाल
- का० शैलेश कुमार
स्वॉट टीम-
- श्री मनोज कुमार सिह (प्रभारी SOG)
- उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता (SOG)
- उ0नि0 राशिद खान (SOG)
- हे0का0 अजीत चन्द्र सिंह (SOG)
- का0 अंकुर यादव (SOG)
- का0 राहुल वाजपेयी (SOG)
- का0 अमित यादव (SOG)
- का0 विष्णु प्रताप सिंह (SOG)
- का0 बजरंगी राय (SOG)
- का0 संतोष यादव (SOG)
सर्विलांस सेल-
- हे0का0 प्रदीप कुशवाहा (सर्विलांस)
- का0 आनन्द उपाध्याय (सर्विलांस)
- का0 प्रदीप गंगवार (सर्विलांस)
- का0 नितिन अवस्थी (सर्विलांस)