पारिवारिक विवाद में फावड़े से की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बढ़या गांव में फावड़े से प्रहार कर पत्नी की हत्या व बेटा का घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।धर्मसिंहवा नगर पंचायत के बढ़या वार्ड निवासी सई मोहम्मद ने चार दिन पूर्व अपनी 55 वर्षीय पत्नी ताहिरा खातून को तीन तलाक दे दिया था। इस बात को लेकर पत्नी और बच्चों से उसका विवाद हो रहा था। शनिवार को इसे लेकर संभ्रांत लोगों ने पंचायत बुलाई थी। लेकिन शुक्रवार की रात करीब एक बजे ताहिरा और सई मोहम्मद में विवाद शुरू हो गया। आक्रोशित सई मोहम्मद ने फावड़े से ताहिरा पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे बीस वर्षीय बेटे इसरार पर भी फावड़े से प्रहार कर दिया।परिवार के सदस्य आनन-फानन दोनों को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर लेकर गए। वहां इलाज के दौरान ताहिरा की मौत हो गई थी जबकि इसरार को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।आरोपी का पुत्र इस्तियाक अहमद की तहरीर पर केस दर्ज किया है रविवार को पुलिस ने आरोपी सई मोहम्मद पुत्र अब्दुल गनी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा राम वरिष्ठ, कांस्टेबल अरूण कुमार सिंह व कांस्टेबल अयोध्या प्रसाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *