अभिनेत्री व निर्मात्री सुमन पांडेय की दर्शकों से अपील,देखें फिल्म कालिमा

मुंबई : सांवरे फिल्म्स के बैनर तले निर्मित हिंदी फिल्म कालिमा को लेकर अभिनेत्री व निर्मात्री सुमन पांडेय ने लोगों से अपील की हैं कि वे हंगामा ओटीटी पर फिल्म को देखें और एक महिला प्रधान फिल्म को अपना प्यार आशीर्वाद दें।प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म में प्रेमी प्रेमिका की एक ऐसी कहानी को दर्शाया गया हैं।

जिसमें प्रेमी प्रेमिका परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी कर लेते हैं।लेकिन,प्रेमिका को तिरस्कार सहन करना पड़ता हैं।उसके प्रेमी के घर में वह साजिश का शिकार होती हैं।जिससे उसे वहां भी अपमानित होना पड़ता हैं।जिसके बाद की जिंदगी में वह संघर्ष करती हैं।

कालिमा में मनोरंजन के साथ संदेश भी हैं।जो दर्शकों द्वारा पसंद की जा रहीं हैं और कई दर्शकों ने निर्मात्री व अभिनेत्री से अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की हैं।कालिमा के निर्देशक अनुभव श्रीवास्तव हैं।जबकि मुख्य अभिनेत्री व निर्मात्री सुमन पांडेय हैं।अन्य प्रमुख कलाकार राजेश प्रजापति,राधिका राजपूत, रेडिना ,शुभम तिवारी,आदिल मल्लिक ,अमिता सिन्हा ,सिद्धार्थ साह ,रितिका साह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *