स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग और वृक्षारोपण को लेकर दिए निर्देश
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में शनिवार को एडी बेसिक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अलीगंज ब्लॉक में आने वाले विद्यालयों मे स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान और वृक्षारोपण को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
एडीबेसिक अलीगंज कृपा शंकर वर्मा द्वारा अलीगंज ब्लॉक का निरीक्षण किया गया। जिसमें कस्तूरवा बालिका विद्यालय अलीगंज, प्राथमिक विद्यालय कैला, प्राथमिक विद्यालय रामनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, प्राथमिक विद्यालय असदपुर एवं बीआरसी अलीगंज सहित कई विद्यालयों का
निरीक्षण किया गया l
इस दौरान एडी बेसिक कृपा शंकर ने कहा की स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जाये और नवीन नामांकन वृद्धि में शतप्रतिशत कार्य हेतु निर्देशित किया गया साथ ही संचारी रोग अभियान के तहत सभी स्कूली बच्चों को जानकारी दी जाए। वही वृक्षारोपण अभियान के तहत बताया कि हम सभी को अधिक पौधे लगाने है और इतना ही नहीं पौधों की देखभाल परिवार की तरह करनी है।
जो कोई भी लापरवाही करते हुए पाया गया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वही एडी बेसिक ने बीआरसी पर बिल बाबू काफी समय से नदारत पाए गए। निरीक्षण के दौरान बीआरसी अलीगंज पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, कायाकल्प प्रभारी सत्यप्राप सिंह, एआरपी मुरारी बघेल, अशोक यादव एआरपी रामकुमार पाल, लेखाकार अमित कुमार आदि उपस्थित रहे l
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश