आदर्श ग्राम अमरोली रतनपुर अपनी बदहाली पर बहा रहा आंशू

अमरोली रतनपुर निवासियों ने की 1 कि.मी. नाले की सफाई

सड़के खस्ता व गड्डे बनते हैं एक्सीडेंट का सबब

अलीगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी। लोगों को लगा था कि इस योजना की सफलता से गांवों में विकास की बयार बहने लगेगी।

क्यूंकि आदर्श गांव नाम सुनते ही हमारे सामने तस्वीर आती है पक्की सड़कें, साफ पानी लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है। गांवों में सीसी रोड तक नहीं बनने से जर्जर सड़कों से गुजरना लोगों की मजबूरी है। नालो का गंदा पानी सड़क पर भरे होने से लोगों को उसी से होकर आना-जाना पड़ता है।लेकिन इन आदर्श गांवों को किसी भी कोण से आदर्श नहीं कहा जा सकता। जिससे आक्रोषित होकर ग्रामीणों ने तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक नालों की सफाई की और लगातार प्रशासन को कोसा।

अलीगंज क्षेत्र के अमरोली रतनपुर को आदर्श गांव बनाने के लिए सांसद मुकेश राजपूत द्वारा गांव को गोद लिया गया था लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव को आदर्श गांव नहीं कहा जा सकता क्योंकि जिस कदर अमरोली रतनपुर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सांसद आदर्श ग्राम योजना’ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व्यवस्था में सुधार करना है. जिससे देश का हर गांव साख-सुविधाओं से परिपूर्ण हो सके। आदर्श ग्राम अमरोली रतनपुर से जो सड़क है वह करीब 50 किलोमीटर दूर फर्रुखाबाद से जोड़ती है।

लेकिन अगर सड़क की हालत देखी जाए तो बहुत ही ज्यादा खस्ताहाल में देखने के लिए मिलेगी। बरसात का मौसम और चल रहा है बरसात का पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते जिसके के चलते आए दिन वाहन फसते रहते हैं और एक्सीडेंट का भी सबब बनते हैं। इतना ही नहीं तीन वर्षो से ब्लॉक स्तर से गांव में नालियों का निर्माण आधी अधूरी होने के चलते नालियां चोक पड़ी हैं जिसके कारण नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने नाले की सफाई।

जलभराव की भी काफी समस्या रहती है। जलभराव के चलते आने जाने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है लेकिन स्वच्छता के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला समाधान नहीं। इस दौरान सोरन सिंह फौजी, विनोद सिंह पीसी, रतन सिंह, पंचम सिंह, रामोतार, रामशरण, सतीश, श्याम सुंदर, रामेश्वर दयाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *