अलीगंज तहसील समाधान दिवस में शनिवार को अलीगढ अपर आयुक्त ने दौरा कर तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को देखा साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया. तहसील समाधान दिवस के बाद उन्होंने राजस्व टीम के साथ कोर्ट का अवलोकन किया साथ ही सभी अभिलेखों का रखरखाव व साफ सफाई की गुणवत्ता को परखा. साथ ही कुछ कार्यों के लिये एसडीएम अलीगंज को दिशा निर्देश भी दिये. अपर आयुक्त अलीगढ अरुण वर्मा ने शनिवार को अलीगंज नगर स्थित तहसील मुख्यालय का मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने तहसील परिसर स्थित विभिन्न विभागों का भ्रमण कर वहां अभिलेखों के रखरखाव आदि की जानकारी ली अपर आयुक्त ने कई मामलाें पर बारीकी से पड़ताल की। वे एसडीएम कोर्ट तहसीलदार कोर्ट नायव तहसीलदार कोर्ट को भी देखा साथ ही आर के दफ्तर को देखा वहाँ पर अभिलेखों का रखरखाव व जो कार्य किये जा रहे थे वारीकी से देखा. निरिक्षण के दौरान उन्होंने कहा जो भी परवाना है उसे पेंडिंग न रखा जाये उसी कार्य दिवस में पहुंचना चाहिए.रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पर तुरंत सुनवाई हो. अभिलेखागार का निरीक्षण किया जिसमें बंद बस्तुओं को देखा. वह सही पाए गए. तहसील दिवस में निस्तारण की जानकारी ली कब और कैसे किस समय हुऐ. तहसील दिवस में अचानक फरियादी से बात की बात चीत के दौरान वह संतुष्ट हुऐ. कि यहाँ पर कार्य ठीक से चलता है.उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया जो आख्या रिपोर्ट जाती है उस पर विलम्ब न कर तत्काल निस्तारण करवाए उसकी ग्रेडिग करें. सभी व्यवस्था देख वह काफ़ी संतुष्ट हुऐ.
वहां व्यापार कर स्टांप कर आदि आदि बकाया राजस्व की वसूली की रफ्तार धीमी पाए जाने पर उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही बड़े बकायेदारों के बसूली करने को कहा। अपर आयुक्त ने निर्देश दिया कि अविवादित मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाना चाहिए। मौके पर पहुंचे दर्जनों क्षेत्रीय लोगों ने अपर आयुक्त से अपनी अपनी शिकायतें भी किया जिसके बाद सबकी शिकाय पत्रों को लेकर उन्होंने शिकायत कर्ताओं को जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। काफी कम समय तहसील में बिताने के बाद अपर आयुक्त रवाना हो गए।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदे