अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी ट्रेनिंग ) बी.डी. पॉलशन पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उ0 प्र0 एंव पुलिस अधीक्षक  की उपस्थिति में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच का किया गया निरीक्षण तथा सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।

बहराइच

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी ट्रेनिंग ) बी.डी. पॉलशन पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उ0 प्र0 एंव पुलिस अधीक्षक बहराइच की उपस्थिति में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच का किया गया निरीक्षण तथा सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।

– अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी ट्रेनिंग) पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उ0 प्र0 महोदय द्वारा बहराइच पुलिस लाइन में चल रहे आर.टी.सी. प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया गया

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी ट्रेनिंग ) पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उ0 प्र0 द्वारा पुलिस लाइन बहराइच का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने आरटीसी-2025 के प्रशिक्षण का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

महोदय द्वारा प्रशिक्षण व्यवस्था से जुड़े विभिन्न स्थलों का गहन निरीक्षण किया गया जिसमें भवन, लाइब्रेरी, बैरक, मेस, शौचालय, स्नानागार, जिम्नेजियम और क्लासरूम शामिल रहे । महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और आवश्यक निर्देश भी दिए। क्लासरूम के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं ।

भवन, मनोरंजन हाल और बैरकों, शिक्षण कक्षों आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ताकि प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान महोदय ने साफ-सफाई, विद्युत, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को देखा और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच आरटीसी-2025 के लिए -596 प्रशिक्षुओं की आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसकी महोदय द्वारा सराहना की गयी है।
महोदय द्वारा प्रशिक्षुओं के साथ गोष्ठी कर संवाद कर अहम पहलुओं पर चर्चा की गयी ।

निरीक्षक के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *