बहराइच
आज दिनांक 13.05.2024 को लोकसभा क्षेत्र 56- बहराइच के लिए हो रहे मतदान का अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, गोरखपुर जोन, गोरखपुर डॉ0 के0एस0 प्रताप कुमार द्वारा मतदान केंद्र महाराज सिंह इण्टर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मतदान करने आए आमजनमानस से वार्ता कर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु अपील की गई।
इसके अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मतदान करा रहे समस्त अधिकारी, पीठासीन अधिकारी व तैनात पुलिस बल को दिशा निर्देश देते हुए तथा अनुशासित रहते हुए दृढ़ता, शालीनता एवम निष्पक्षता पूर्वक मतदान कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।