
संतकबीरनगर।जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने जिला कारागार में बंदियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रयास करने की बात कही।
जिला कारागार में निरुद्ध छोटू गिरी ने कहा कि उसके खिलाफ पुलिस द्वारा विभिन्न मामले दर्ज किए गए है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के प्रयास से सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है। जमानतदार के अभाव में वह जेल से रिहा नही हो पा रहा है। उसने रिहाई के बाद जमानत बंधपत्र दाखिल करने की बात कही। एक अन्य बंदी शोभे ने कहा कि उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा के साथ अन्य मामले विचाराधीन है। अन्य मामलों में एलएडीसीएस के निःशुल्क पैरवी से जमानत मिल चुकी है। वह जुर्म स्वीकार कर जेल से छूटना चाहता है। इसी प्रकार मेंहदावल थानाक्षेत्र के राजेश उर्फ छोटू ने कहा कि उसके खिलाफ फर्जी नंबर प्लेट लगाने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उसने भी जुर्म स्वीकार कर मुकदमा समाप्त कराने की बात कही। इसी प्रकार कई बंदियों ने अपनी समस्या रखी, जिसके निराकरण कराए जाने हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान मुख्य रुप से जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह, जेलर आर के वर्मा, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।