उपरोक्त बाते आज आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने बिरसा जयंती के जन्मदिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा चौक में बिरसा मुंडा को माल्यार्पण करने के दौरान उक्त बाते कही l इन्होंने यह भी कहा कि भगवान बिरसा के देखे गये सपनों को पूरा करने के लिए मंच लगातार संघर्ष किया है और आने वाले दिनों में और संघर्ष को तेज करेगा ताकि उनके देखे गए सपने को पुरा किया जा सके l
श्री नायक ने आगे यह भी कहा कि राज्य निर्माण होने से पूर्व जो झारखण्ड के दलित आदिवासी मूलवासियों के जो सपने थे आज राज्य के 24 साल के बाद भी अधूरे है l आज सभी सरकारों ने उन सपनों को पूरा करने की दिशा मे कोई ठोस सकारात्मक पहल नहीं किया जिस कारण आज वे सभी सपने हाशिये मे पड़े हुए है ।जो राज्य की जनता के लिए दुखद विषय है ।मंच भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा में यह संकल्प करता है कि
*भगवान बिरसा मुंडा के सपनों को पूरा करने के लिए और झारखंडी समाज के राज्य निर्माण से पूर्व देखे सभी सपनों को पूरा करने की दिशा मे आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच संघर्ष को तेज करेगा* l माल्यार्पण समारोह में कुंदन कुमार, सुनील कुमार, कर्मा लिंडा, भूषण कच्छप, दीपक पासवान,अशोक राम, छोटू कुमार, शफीक अंसारी, अशोक नायक, दीपक राम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे l