फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशासन सख्त, सीएससी सेंटर सील

तहसीलदार ने की कार्यवाही, निर्धारित स्थान पर नहीं चल रहा था सेंट

अलीगंज– सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर मिले इसके लिए प्रत्येक पंचायत एवं नगर में वार्ड स्तर पर जनसेवा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) स्थापित किए है, लेकिन यह जनसेवा केन्द्र अपने निर्धारित स्थानों पर संचालित न होकर नगर अलीगंज में संचालित हो रहे है। वर्तमान में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि की जो किस्त आती है वह रजिस्ट्री होने के उपरान्त ही आ सकेगी। इसके लिए प्रशासन काफी सख्त रूख अख्त्यार किए हुए है। अलीगंज में सेंटर गांव में संचालित न होकर नगर में संचालित होने पर तहसीलदार संदीप सिंह ने इस सेंटर को सील कर कार्यवाही की है।

केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के सम्मान में किसान सम्मान योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष 8 हजार रूपए की किस्त भेजी जाती थी। पात्र कृषकों को लाभान्वित करने के लिए किसान फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य किया है। इसमें किसान केवाईसी तथा मान्य दस्तावेजों को अपलोड किया जाता है। योजना से कोई भी किसान न छूट सके इसके लिए प्रशासन द्वारा अथक प्रयास कर रजिस्ट्री करवा रहा है। योजना के क्रियान्वयन के लिए कॉमन सर्विस सेंटरों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई।

तहसीलदार संदीप सिंह एव ंनायब तहसीलदार अरविन्द गौतम द्वारा ेजनसेवा केन्द्रों की जांच की गई। इसमें पाया गया कि कई जनसेवा केन्द्र निर्धारित स्थान पर न बैठकर नगरीय इलाकोें में बैठकर कार्य कर रहे है। अधिकारियों ने अलीगंज नगर के मैनपुरी रोड पर ग्राम फर्दपुरा के नाम से संचालित केन्द्र पर कार्यवाही की। ग्राम फर्दपुरा का सेंटर अलीगंज में संचालित पाए जाने पर सेटेलाइट जनसेवा केन्द्र को सील किया गया है। तहसीलदार ने कहा कि जो भी सेंटर निर्धारित स्थानों पर नहीं चल रहे है इस पर कार्यवाही की जाएगी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *