अलीगंज. अलीगंज में एसडीएम व तहसीलदार सहित राजस्व टीम लगातार प्रयास रत है कि अधिक से अधिक किसानों की फार्मर आई डी बने जिसके लिये जनसेवा केंद्र पर विशेष सुविधा किसानों के लिये है वही लगातार किसानों को फार्मर आई डी बनवाने के लिये गांव गांव जागरूक किया जा रहा है. इसी परिपेक्ष में एसडीएम अलीगंज विपिन कुमार मोरल व तहसीलदार नीरज कुमार वाश्रेय ने अलीगंज के अलीपुर नद राला में आसिफ जनसेवा केंद्र पर कार्यवाही की पूरे अभियान में मात्र 40 फार्मर आईडी बना पाया कार्य में शिथिलता सरकारी कार्य में दिलचस्पी न लेना आदि को लेकर जनसेवा केंद्र को सील कर दिया.
इस कार्यवाही से अन्य सीएचसी केंद्र संचालक में हड़कंप मच ग्या तहसीलदार नीरज कुमार ने बताया कि फार्मर आईडी को लेकर जनसेवा केन्द्रो का निरीक्षण किया जा रहा है किस जगह किस जनसेवा केंद्र पर फार्मर आईडी बन गयी है कितनी गतिमान है अलीपुर में जनसेवा केंद्र पर पूरे अभियान में मात्र 40 फार्मर आईडी बना पाया कार्य में लापरवाही के चलते केंद्र को शील किया साथ ही रजिस्ट्रेशन केंसिल कराये जाने हेतु विभाग को लिखा है इसी को अन्य सीएचसी चिन्हित की जा रही है. जिन पर कार्यवाही होगी.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश