भारत-नेपाल बॉर्डर जोगबनी बाजार व हाट में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर!

बुलडोजर से अतिक्रमण हटाते।

राजेश कुमार रंजन
अररिया: भारत-नेपाल बॉर्डर जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार से भारत-नेपाल बॉर्डर तक भूमि सुधार उप समाहर्ता अंकिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव के द्वारा जोगबनी मार्केट सहिए जोगबनी हाट को भी अतिक्रमण मुक्त करने हेतु प्रशासन का बुलडोजर चला। जिसमें सड़क किनारे बने टीन का शेड,पक्की सीढी तथा अन्य तरह की अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया व अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया,अगर दोबारा सड़क का अतिक्रमण किया गया तो वैसे व्यक्ति के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज अंकिता सिंह ने बताया कि बराबर शिकायत मिल रही थी कि जोगबनी मार्केट को अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आवागमन में काफी कठिनाई होती है और जाम की समस्या बनी रहती है। जिसकी जांच कराई गई थी। जांच के बाद जोगबनी मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
बताया गया कि बस स्टैंड से मुख्य मार्ग होते हुए जोगबनी बॉर्डर तक सड़क के दोनों तरफ के सभी दुकानदारों एवं ठेला, भेंडरों,अस्थाई निर्माण तथा तंबू,शेड,तिरपाल आदि को दुकान के आगे निकाल कर सार्वजनिक अतिक्रमित भूमि को मुक्त करने के लिए दंडाधिकारी ने नगर प्रशासन को निर्देशित किया । ताकि फिर से अतिक्रमण नहीं हो ।वही अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जोगबनी हाट में कुछ दुकानदारों ने विरोध जताया की गरीबों पर तो प्रशासन की बुल्डोजर चली,लेकिन वैसे लोग जो आर्थिक रूप से मजबूत है उन पर भी प्रशासन की बुल्डोजर चलनी चाहिए। इस पर डीसीएलआर अंकिता सिंह ने विरोध कर रहे लोगो को आश्वासन दिया कि ऐसे लोगो के दस्तावेजों की जांच किया जाएगा। अतिक्रमण होगा तो उन्हें भी अतिक्रमण को हटाया जाएगा ।इस मौके पर सीओ राखी कुमारी,कार्यपालक दंडाधिकारी मधु कुमारी,कार्यपालक पदाधिकारी जोगबनी उदयकृष्ण यादव, थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!