अलीगंज। तहसील अलीगंज में संचालित 23 भट्टों की रॉयल्टी रेंडम रूप से चेक किया गया। जिन भट्टों की रॉयल्टी नहीं जमा है उन पर पथाई का कार्य बंद करा दिया गया है तथा निर्देशित किया गया की जब तक रॉयल्टी जमा नहीं की जाती तब तक कार्य बंद रहेगा अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी
कस्बा अलीगंज क्षेत्र में उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता और नायब तहसीलदार जैथरा सतीश कुमार द्वारा चेकिंग कार्रवाई की गई। ईंट भट्ठे पर छापेमारी से हड़कंप मच गया। छापेमारी के बाद ईंट भट्ठा मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई. दो दिन में बकाया रॉयल्टी जमा नहीं करने पर ईंट भट्ठा को सीज किया जा सकता है।
जांच के क्रम में मात्र 6 ईंट भट्ठा मालिकों के रॉयल्टी जमा मिले वही अन्य ईंट भट्ठा मालिकों ने रॉयल्टी अभी तक जमा नहीं किया है। कई भट्ट बन पाए गए साथ ही भट्ठा संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। रॉयलिटी ना जमा होने के कारण समोर ईट भट्टा पर पठायी का काम बंद कराया गया। दयावती ईट भट्टे पर पठायी का काम बंद कराया गया। के के ईंट भट्टा नदरला अलीगंज पर कार्रवाई की गई। जिन भट्टों की रॉयल्टी नहीं जमा है उन पर पथाई का कार्य बंद करा दिया गया है तथा निर्देशित किया गया की जब तक रॉयल्टी जमा नहीं की जाती तब तक कार्य बंद रहेगा अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश