जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की इंटरमीडिएट की छात्रा आफरीन को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से कोतवाली अलीगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।

अलीगंज के जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की इंटरमीडिएट की छात्रा आफरीन को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से कोतवाली अलीगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। उन्होंने कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। आफरीन बानो को कुल 5 शिकायतें मिलीं, जो जमीन और पारिवारिक विवाद से से संबंधित थीं। उन्होंने जमीन से जुड़े विवाद में मौके पर गढ़िया में पुलिस टीम शांति व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिया है।

आफरीन बानो ने बताया कि वह भविष्य में आईपीएस बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास आने वाले फरियादियों की भीड़ देखकर उनका संकल्प और मजबूत हुआ है। आफरीन बानो ने अपनी साथी छात्राओं को पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने की सलाह देती हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डी के सिंह ने छात्रा आफरीन बानो की प्रशंसा करते हुए बताया कि वह पढ़ाई में बहुत होशियार है। उन्होंने विश्वास जताया कि छात्रा आगे चलकर जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा अलीगंज एटा और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगी।

इस दौरान अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया, छात्रा को मिशन शक्ति कार्यक्रम और महिलाओं और छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाकर छात्रा को सांकेतिक रूप से एक दिन का प्रभारी निरीक्षक अलीगंज बनाया गया।

छात्रा ने कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर जनसुनवाई की।साथ ही उन्होंने डाक को भी देखा।प्रशासन के उच्च पदों के लिए प्रेरित करना है।उन्होंने आगे बताया, कि नारी के सम्मान से देश का गौरव बढ़ता है और बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने बेटियों को बिना भेदभाव के शिक्षित कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस दौरान जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा अलीगंज के अध्यापक अध्यापिकाओं में अलका सक्सेना,संतोष यादव,अंजलि श्रीवास्तव,रजनीश गंगवार,राजकिशोर और आलोक।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!