अलीगंज पेयजल लाइन बिछाने या लीकेज सुधारने के नाम पर गली में गड्ढे तो खोद दिए, लेकिन काम पूरा हो जाने के बाद सुधारा नहीं किया गया नतीजतन लोग गड्ढ़ों के बीच में खुदी खाई के बीच निकलने मजबूर हैं। इस दौरान लोग जल्दबाजी में निकलते समय कई बार चोटिल भी हो चुके, लेकिन शिकायतों के बाद भ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अलीगंज कस्बे के मोहल्ला काजी में जल निगम द्वारा पेयजल लाइन बिछाने के बाद गली को खुदा हुआ छोड़ दिया गया जिस कारण स्थानीय लोगों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां पेयजल बिछाने के नाम पर लाखों रुपए खर्च के बावजूद भी लोगों को गड्ढों में तब्दील गलियां ही मिलीं। खास बात यह है कि इस मनमानी पूर्वक की गई खुदाई से खराब हुई गली की मरम्मत की कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां वर्षों तक इंतजार करने के बाद उनकी गलियों में निर्माण कार्य होता है, लेकिन कुछ समय बाद ही किसी न किसी काम के बहाने गलियों को खोद दिया जाता है।
मोनू शर्मा ने बताया कि पेयजल लाइन के नाम पर गली को खोद दिया गया। करीब दो माह बाद भी पाइप लाइन डालने के बाद गली को भरा ही नहीं, इससे बीच में गहरी खाई सी बनी हुई है और लोगों को निकलने में परेशानी होती है, जबकि यहां से रोजाना सैंकड़ों लोग निकलते हैं।
मनोज का कहना है कि घरों का गंदा पानी रास्ते पर भी भरा रहता है और गली में हमेशा ही कीचड़ व पानी भरा रहता है। इससे यहां फिसलकर गिरना आम बात हो गई है। गली को पाइप लाइन डालने के बद खुदा ही छोड़ दिया गया लेकिन अब तक गली का सुधारा नहीं किया गया।
जेई आदेश कुमार नें बताया कि हमारा काम पूर्ण हो चुका है नगर पालिका द्वारा नालियों का कार्य कराया जाना है जिस कारण पानी ओवरफ्लो हो रहा है जल्द ही कार्य को संपूर्ण रूप से पूर्ण कराया जाएगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश