अलीगंज।अलीगंज सर्किल के थाना जसरथपुर क्षेत्र में एक पीड़ित के खेत में बीते दिवस खेत में पैमाइस की थी और पटिया लगबा दी थी लेकिन पैमाइस होने के बाद पीड़ित के खेत से पुनः पटिया नामदर्ज लोगों ने उखाड़ दी जिसकी तहरीर कोतवाली जसरथपुर थाने में दी गयी और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार थाना जसरथपुर के ग्राम जटो ऱाभान निवासी पीड़ित शौक सिंह पुत्र पातीराम ने तहरीर में बताया कि गाटा संख्या 297/1.202 हेक्टेयर वांके जटो ऱाभान हस्व दफा 24 र0 स् के अन्तर्गत एसडीएम अलीगंज के आदेश में 9 दिसम्बर 23 को हो चुकी है 15 दिसम्बर 23 को राजस्व टीम व जसरथपुर पुलिस ने मौके पर जाकर पटिया गढ़वा दी थी लेकिन 16 दिसम्बर 23 को दूसरे दिन प्रवेश कुमार जदुनाथ सहित अन्य ने पटिया उखाड़कर के गायव कर दी और नींव भरकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसकी तहरीर कोटबाली जसरथपुर दी गयी।पुलिस ने नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी। वही दूसरा मामला थाना जसरथपुर के ग्राम देव थरा का है पीड़ित रामौतार ने तहरीर में बताया कि विपक्षी कमलेश मलेश सन्दीप आदि ने गढ़ी हुई पटिया को उखाड़ दिया और जबरन कब्जा जमीन पर कर लिया।पीड़ित को राजस्व टीम ने कब्जा दिलवाया था।पीड़ित ने नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज करवाई है।