आज दिनांक 08 जनवरी 2024 को नवागत पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद बहराइच का कार्यभार ग्रहण के उपरांत की गई प्रेस वार्ता।
श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा जनपद में शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एवं शासन के विभिन्न आदेशों एवं निर्देशों के अनुपालन हेतु एवं प्रचलित प्रकरणों का समीक्षोपरांत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने का संदेश दिया गया।
समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई। समीक्षा गोष्ठी में जनपद में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।