आज़ादी महापर्व : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में महापर्व आजादी के पावन अवसर पर सर्वप्रथम जिला जन-संपर्क कार्यालय परिसर में जिला जन-संपर्क पदाधिकारी (DPRO) पंचानन उरांव के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। राष्ट्रगान उपरांत DPRO ने भावुक स्वर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’; गीत को गुनगुना कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तथा 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी को बधाई दि।
राष्ट्र ध्वज तले उपस्थित सभी ने झंडे को सलाम दी। श्री उरांव बोले देश की आजादी में पूर्वी सिंहभूम जिले के भी स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य क्रांतिकारियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पूर्वी सिंहभूम जिला की धरती ऐसे अनेक महान वीर सपूतों के पराक्रम से गौरवान्वित है, जिन्होंने देश की आजादी के बाद भी देश की सुरक्षा हेतु अपना बलिदान दिया। अंत में जय हिंद- जय भारत- जय आर्यावर्त कहकर अपने वक्तव्यों को विराम दिया।