जमशेदपुर :ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन ‘AISMJWA’ के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया आज अचानक नवमनोनित प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह, कोल्हान अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और जमशेदपुर शहरी जिला अध्यक्ष चरणजीत सिंह के आवास पहुंचे।
आज देर रात झारखंड के सह प्रभारी शंकर गुप्ता के साथ तीनों नवमनोनित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए श्री भाटिया ने ऐसोसिएशन को जिले से लेकर प्रदेश में पत्रकारों की एकजुटता, सुरक्षा और सम्मान पर चर्चा की।
तीनों नवमनोनित पदाधिकारियों ने ऐसोसिएशन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भविष्य के सभी कार्यक्रमों व पत्रकारहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया है।