संतकबीरनगर।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी- 2024 का परिणाम मंगलवार शाम को जारी कर दिया है। इसमें कई होनहारों ने सफलता प्राप्त की है इससे परिजन और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।सांथा ब्लाक क्षेत्र के धर्मसिंहवा निवासी एजाज अहमद जिलानी पुत्र मौलाना मोहम्मद अहमद को नीट में सफलता मिली है।एजाज अहमद ने नीट परीक्षा में 720 में से 680 अंक प्राप्त किया है उनके उत्तीर्ण होने पर परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।