पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने सैकड़ों को दिलाईं आजसू सदस्यता
जमशेदपुर : बुधवार को टेल्को कॉलोनी बिरसानगर स्थित हाई स्काई होटल में आजसू पार्टी के द्वारा एक मिलन समारोह आयोजित की गई। यहां जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी के प्रयास एवं पंकज मिश्रा के नेतृत्व मे सैकड़ों युवक आजसू में शामिल हुये। मिलन समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया । जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया वहीं धन्यबाद ज्ञापन आजसू पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।
समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रामचंद्र सहिस ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी सम्मानित जनों का हम स्वागत करते हैं। हम आशा करते हैं कि आप सब पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को ध्यान मे रखते हुए पार्टी हित मे निरंतर सेवा देंगें। उन्होंने कहा कि संगठन में सेवा देने वालों को पार्टी कभी अनदेखा नहीं करती है ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य में बढ़ते कुव्यस्था से मुक्ति पाने के लिए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता से हटाना ही होगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव में मोदी और सुदेश महतो के कार्यों को जन – जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
झामुमो छोड़ आजसू का दामन थामने वालों में मुख्य रूप से बेला मुखी,अर्जुन राम सिंह, सुमित करूआ,विक्की ढिल्लो,मोटरी थारवा,प्रीतम भद्रो, सोनू पंडित,समीर कुमार,रोहित कुमार,देबाशीष गोराई, कृष्णा, देवराज सागर, महेन्द्र कुमार,सौरव मोजुमदार,रोहित सालू,नीरज ,अंकित ,अक्षत शर्मा ,मुकेश चौधरी, बिष्णु बारिक,धर्मेंद्र, मनोज प्रसाद, गजेंद्र कुमार, पंकज मिश्रा, श्याम साहू, मोहित कुमार, अलोक सिंह, आयुष, प्रियांशु, नितिन, धीरज, महेश, सौरव, लक्ष्मण शर्मा, राकेश कुमार आदि शामिल थे।
वहीं कांग्रेस पार्टी छोड़ आजसू में शामिल होने वालों में कुलदीप कौर, सुनील मांझी, सूरज कुमार राऊत, संतोष कुमार दास, रेखा देवी, प्रभा रोजलीन तिर्की अन्य शामिल थे।
समारोह में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, कन्हैया सिंह, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा,अरुप मल्लिक, मृत्युजय सिंह, सुधीर सिंह, आकाश सिन्हा, प्रमोद चौबे समेत अन्य उपस्थित थे।