आग बुझाते समय अलीगंज फायर यूनिट सर्विस का सिपाही आग बुझाते समय झुलसा—

अलीगंज की फायर सर्विस यूनिट ने पहुँचकर आग पर पाया काबू।

अलीगंज। जनपद फरुखाबाद की तहसील कायमगंज में स्थति सब्जी मंडी में डीजल व कैरोसिन की दुकान में अचानक आग लग गयी आग लगते ही भगदड़ मच गयी।आनन फानन में फायर बिग्रेड स्टेशन पर सूचना दी गयी थी सूचना फायर स्टेशन सर्विस यूनिट फतेहगढ़ व फायर सर्विस यूनिट अलीगंज को सूचना दी गयी सबसे पहले अलीगंज की फायर सर्विस यूनिट कायमगंज पहुँच गयी।और आग बुझाई कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग बुझाते समय अलीगंज फायर सर्विस यूनिट का सिपाही झुलस गया। बताया गया कि मदन लाल गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता सब्जी मंडी कायमगंज के डीजल औऱ केरोसिन की दुकान में भयंकर आग लग गयी जिस पर फतेहगढ़ यूनिट से पहले फायर सर्विस यूनिट अलीगंज पहुंच गई तथा आग को बहादुरी से बुझाया।

फायर सर्विस यूनिट में ड्राइवर मान सिंह ड्राइवर अर्जुन सिंह फायरमैन बृजेश कुमार फायरमैन मोनू कुमार फायरमैन गौरव कुमार मौजूद रहे. आग बुझाते समय फायरमैन मोनू कुमार ड्रम फटने के कारण आज की चपेट में आ गये जिसमें हाथ को थोड़ा मुंह झुलस गया।जिसको प्राथमिक उपचार दिया गया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *