लापरवाही बरतने वाली एक एएनएम का कटा वेतन.
अलीगंज /एटा!नियमित टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना करना है. वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह जगह गठित टीम व ए. एन. एम द्वारा टीकाकरण करवाया जा रहा है. सोमवार को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में अलीगंज चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिव कुमार राजपूत ने एएन. एम के साथ समीक्षा बैठक की. वेठक में नियमित टीकाकरण को लेकर कार्य समीक्षा की गयी कुछ ए एन एम का कार्य शिथित था उनको चेतावनी दी गयी कि कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए वही टीकाकरण समीक्षा बैठक में एक ए एन एम अंगूरी देवी का एक दिन का वेतन रोका गया वही पांच ए एन एम को स्पष्टी करण जारी किया. डॉक्टर शिवकुमार ने बताया कि शासन में मंशरूप नियमित टीकाकरण कार्य होना है उसका समय निर्धारित है निर्धारित समय में लक्ष्य को पूरा करें. और कोई भी टीकाकरण के लिए अछूता न रहे. लगातार मेरे द्वारा कार्य समीक्षा व निरीक्षण भी किया जा रहा है.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश