अलीगंज.अलीगंज के क्षेत्रीय विधायक ने जनता की सुविधा हेतु लम्बे समय से मार्ग चौ डी करण के लिए ग्रामीणों ने कहा था विधायक ने सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया था शासन ने संबंधित विभाग को भेजकर प्रस्ताव पास करवा कर धनराशि हेतु मंजूरी मिल गयी अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने अलीगंज क्षेत्र के सड़क चौड़ी करना हेतु अलीगंज सरोठ मार्ग चौड़ी करन हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुदान संख्या -58 लेखा शीर्षक 5054 के तहत राज्य सड़क खंड निधि से अलीगंढ़ मंडल के अंतर्गत 4मार्गो के चौड़ीकरन एवं सुंदरकरण कार्य हेतु धनराशि स्वीकृति की गयी है जिसमें धुमरी ब्लाक सरोठ अलीगंज संकीसा मार्ग चौड़ी करन व सौंदर्यकरण हेतु ग्यारह करोड़ इकतालिस लाख उन्हेंत्तर हजार रूपये धनराशि स्वीकृति की गयी है जल्द ही सड़क पर कार्य होगा.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश