अलीगंज पुलिस ने 2 अभियुक्तों सहित 15 वाईक मय तमंचा सहित किया गिरफ्तार!

अलीगंज/एटा। अलीगंज पुलिस ने चैकिंग व दबिश अभियान के तहत 2 अभियुक्त मय 15 वाईक व तमंचा सहित गिरफ्तार किया। गुरुवार को मिली जानकार के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वाहन चैकिंग व दबिश व वाहन की बरामदगी वाँछित अपराधी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी अरुण पवार चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर सहित हमराह फ़ोर्स के साथ गस्त कर रहे थे।

गस्त के दौरान थाना अलीगंज पुलिस द्वारा दो अभियुक्त राजा पुत्र जलालुद्दीन निवासी लोहिया नगर कस्बा व थाना सिढपुरा जिला कासगंज व सुनील पुत्र प्रेमपाल निवासी हमीरपुर थाना सिढपुरा जिला कासगंज को चोरी की 15 वाईक मय तमंचा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। बताया गया कि थाना अलीगंज पुलिस द्वारा देख रेख शांति व्यवस्था रोक थाम जुर्म जरायम व चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान मोटरसाईकिल पर सवार दो लोग दिखाई दिए पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त हड़बड़ा गये और डर के चलते भागने का प्रयास किया पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए पकड लिये जिनमे से अभियुक्त राजा उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिन्हे मौक पर ही गिरफ्तार किया गया तथा उक्त मोटरसाईकिल के बारे पूछा गया तो हडबडाने लगे तथा बताया कि साहब यह मोटरसाईकिल चोरी है तब दोनो अभियुक्तगणो से अन्य बाइको की चोरी की घटनाओ के बारे मे विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त राजा ने बताया कि साहब मै व सुनील व राशिद पुत्र मुशीर निवासी मो0 गांधी नगर थाना सिढपुरा जिला कासगंज व आकिब पुत्र जाकिर हुसैन निवासी भरापुरा थाना अलीगंज जिला एटा ने मिलकर जो मोटरसाईकिले चोरी की है उन्हे पुराना किला अलीगंज के पीछे बस्ती लुहारी दरवाजा अपने ससुर के मकान के पास टीले के बराबर मे करबी के पास छिपाकर बेचने के लिये खडी कर रखी है ओर यदि आप चाहे तो हम दोनो चलकर दिखा सकते है। तब हम पुलिस वाले मय दोनो गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को लेकर बस्ती मो0 लुहारी दरवाजा मे मिट्टी के टीले के पास आये तो अभियुक्त राजा उपरोक्त ने करबी की तरफ इशारा करके बताया कि साहब चोरी की मोटरसाईकिलो को हम लोगो ने यहीं इकठ्ठा करके छुपा रखा है तब हम पुलिस वालो ने करबी के पास देखा तो वहाँ पर कुल 14 मोटरसाईकिले खडी मिली जिन्हे कब्जा पुलिस मे लिया गया। जिसके विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वही दो आरोपी फरार हो गए फरार अभियुक्तगणो का नाम .राशिद पुत्र मुशीर निवासी मो0 गांधी नगर थाना सिढपुरा जिला कासगंज आकिब पुत्र जाकिर हुसैन निवासी भरापुरा थाना अलीगंज जिला एटा बताया गया। पुलिस सूत्रों ने अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राजा के खिलाफ दर्जनों मुकद्दमे कई थानों में दर्ज है यह एक शातिर किस्म का व्यक्ति है।वही फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम गठित की गयी है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *