अलीगज~ अवैध शराब व नशीला पदार्थ बरामदगी के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा 320 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया।
थाना अलीगंज कोतवाली प्रभारी अमित कुमार व हमराह फ़ोर्स ने गस्त के दौरान ग्राम ससोता दोषपुर से कायमगंज जाने वाले रोड से अभियुक्त के कब्जे से 320 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद सहित इस धंधे में लिप्त एक अभियुक्त शिवरतन पुत्र कप्तान सिंह निवासी दोषपुर को गिरफ्तार किया। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश