दिव्यांग महिला ने बताया की हमारा पति धर्मवीर और परिवार के लोग हमें घरेलू हिंसा से प्रताड़ित करते हैं जिसका विरोध करने पर सास ससुर नंद ने मुझे बेरहमी से मारा पीटा और घर से निकाल दिया दिव्यांग पीड़िता राजेंद्री ने बताया कि हमारी शादी 8 साल पहले नागला केसरी निवासी धर्मवीर पुत्र विशराम के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी कुछ समय बाद से ही परिवार की रजा बंदी से पति और परिवार के लोग हमें मारने पीटने लगे जिसकी हमने शिकायत करने हम थाने गई थी शिकायती पत्र देकर पति और परिवार के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है
उसके बाद आज शाम करीब 8 बजे पति, नंद, सास, और ससुर ने हमें बड़ी बेरहमी से पीटा और मरणासन अवस्था में छोड़कर के सभी लोग मौके से भाग गए एंबुलेंस को फोन किया तो हमारे गांव के ही व्यक्ति के द्वारा मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पहुंचाया गया जहां पर इलाज चल रहा है
घटना पर थाना प्रभारी किशोरी लाल मीणा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह महिला दो दिन पहले थाने पर शिकायत लेकर आई थी जिसमें बताया था कि हमारे सास ससुर और पति ने मिलकर के कमरे में ताला डाल दिया है जिसकी जांच पड़ताल की गई कुछ समय पहले महिला चली गई थी उसके बाद आकर के जैथरा किराए के मकान पर रहने लगी उसकी सास ससुर और नंद उसे लायक नहीं करते हैं जिसको लेकर के मारपीट का मामला संज्ञान में आया है तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश