दिसम्बर दो हजार तेईस से पहले निपुण लक्ष्य को हासिल करें सभी स्कूल -बी ई ओ,अखिलेश वर्मा।

बहराइच आज सोमवार को ब्लाक रिसोर्स सेन्टर तजवापुर के सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों,प्रभारी शिक्षकों की एक बहुत ही महत्वपूर्ण मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,जिसमे सभी प्रधानाध्यपक उपस्थित रहे।।

उपरोक्त मासिक समीक्षा बैठक में बी ई ओ श्री वर्मा ने अति शीघ्र सम्पन्न होने वालीअर्द्धवार्षिक परीक्षा में सुचिता पूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने की बात कही।और दिसम्बर दो हजार तेईस से पहले सभी को अपना अपना विद्यालय निपुण विद्यालय बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में संविलयन विद्यालय चेतरा,प्राथमिक विद्यालय आढीपुर, प्राथमिक विद्यालय चाइन पुरवा द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय हेमरिया, को दिसंबर से पहले ही निपुण विद्यालय घोषित किया गया, और उन विद्यालयो के शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

अवशेष सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको,प्रभारी प्रधानाध्यापको को दिसंबर दो हजार 23 तक अपने-अपने विद्यालय को निपुण बनाने हेतु कठोर निर्देश दिए गए,23 दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय न होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सम्पन्न कर दी जाएगी,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रधानाध्यापको के साथ साथ विद्यालय में कार्यरत सभी सहायक शिक्षक,अनुदेशक,व शिक्षा-मित्रों की होगी।

बैठक में सन्दर्भदाता डॉ नँद कुमार शुक्ल के द्वारा निपुण तालिका, प्रिंट रिच मटेरियल, दीक्षा एप, निपुण लक्ष्य एप,सहित टी एल एम(टीचर लर्निंग मटेरियल,शिक्षण अधिगम सामग्री)को कक्षा शिक्षण में अधिक से अधिक मात्रा में प्रयोग करने की बात कही।संदर्भदाता अनूप कुमार मिश्र,सगीर अहमद अंसारी, ने भी अपने अपने विषय से सम्बंधित जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक,जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय,मो०सिराजुद्दीन न्यूटन, भुवनेश्वर पाठक,जय सुख लाल मिश्र,बृजेश कुमार गुप्ता,ज्ञानेंद्र पाल आजाद,चन्द्र शेखर नागवंशी,राजेश कुमार पांडेय,मृत्युंजय शुक्ल,गुलफिसा मुख्तार,सुरेश कुमार यादव,सुनीता सिंह,सुनील मिश्र,संध्या सिंह,शिवम मिश्र,कौशल शुक्ल,सहित सैकड़ो प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!