एसओजी/सर्विलांस सेल व थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा 25000 रूपए का इनामिया 2014 से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के आदेश के क्रम में जनपद बहराइच में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा राहुल पांडेय के निकट पर्यवेक्षण में, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी व प्रभारी थाना मोतीपुर दद्दन सिंह के नेतृत्व में थाना मोतीपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा थाना मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़रिया के पास से दिनाँक 06-05-2024 को मु0अ0सं0 07/2014 धारा 376, 342,506 IPC व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच से सम्बन्धित 25000 रूपए का इनामिया वांछित अभियुक्त अरशद पुत्र नन्हें उर्फ इरफ़ान अंसारी निवासी पंचपेड़वा थाना पंचपेड़वा जनपद बलरामपुर हाल पता नैगांव मोहम्मदिया मस्जिद भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र राज्य जो 2014 से फरार चल रहा था, को गिरफ्तार किया गया। जिसके उपरान्त थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्त अरशद उपरोक्त वर्ष 2014 में घटना कारित करने के उपरान्त अपने जनपद बलरामपुर से मुम्बई (महाराष्ट्र) भाग गया तथा बलरामपुर मे रहने वाले अपने परिवार के सभी सदस्यो से सम्पर्क तोड़कर मुम्बई मे बस गया और मुम्बई के ही पते पर अपना आधार कार्ड बनवा लिया तथा मुम्बई में अपने दोस्त के नाम पर सिमकार्ड व मोबाइल फोन उपयोग कर रहा था, इस तरह अपनी पहचान छिपाकर अब तक पुलिस के चंगुल से बचा हुआ था।

पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए उसके बलरामपुर में रहने वाले परिजनो से पता किया तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अरशद उपरोक्त वर्ष 2014 में घटना से पूर्व में मुम्बई कमाने गया था इस लीड पर कार्य करते हुए अभियुक्त अरशद उपरोक्त के मुम्बई में कार्य करने के स्थान से सर्विलांस/मैनुअल पतारशी/सुरागरसी की गयी जिससे अभियुक्त अरशद उपरोक्त के मुम्बई में कार्य करने के स्थान के सहकर्मचारियो से उसका पुराना मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ जिसमें अभियुक्त ने अपनी वल्दियत को नन्हें से इरफान अंसारी के रूप में बदल रखा था जिसके आधार पर कार्य करते हुए वर्तमान मे अभियुक्त अरशद उपरोक्त की स्थिति को स्पष्ट करते हुए गिरफ्तारी की गयी।

विवरण-

दिनाँक 06.05.2024 को थाना मोतीपुर पुलिस व एसओजी टीम अभियुक्त की तलाश हेतु पड़रिया तिराहे पर मौजूद थी तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि सर्राकला की तरफ से एक व्यक्ति आ रहा है जो मुकदमा मु0अ0सं0 07/2014 धारा 376, 342,506 IPC व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच से वांछित है अगर तेजी की जाये तो उसे पकड़ सकते है इस बात पर विश्वास करके निकट पड़रिया तिराहे सर्राकला रोड जो कि अर्ध निर्मित रास्ता है

उधर से आ रहे एक व्यक्ति को एक साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा पूछताछ करने परउसने अपना नाम अरशद पुत्र नन्हें उर्फ इरफ़ान अंसारी निवासी पंचपेड़वा थाना पंचपेड़वा जनपद बलरामपुर हाल पता नैगांव मोहमदिया मस्जिद भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र राज्य बताया फोटो से मिलान करने पर अभियुक्त का चेहरा पूर्व से प्राप्त फोटो से मेल खाता है जो कि उपरोक्त मुकदमें में वर्ष 2014 से भगोड़ा वांछित अभियुक्त है जिस पर 25000 रुपए का ईनाम भी घोषित है, को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

01. अरशद पुत्र नन्हें उर्फ इरफ़ान अंसारी निवासी पंचपेड़वा थाना पंचपेड़वा जनपद बलरामपुर हाल पता नैगांव मोहमदिया मस्जिद भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र राज्य

आपराधिक इतिहास-

01. मु0अ0सं0 07/2014 धारा 376, 342,506 IPC व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।

*गिरफ्तार करने वाली एसओजी/सर्विलांस टीम-*

01- निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।
02- उ०नि० अनुज त्रिपाठी प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।
03- हे०का० गड्डू पांडेय सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।
04- हे०का० रवि शंकर पांडेय एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।
05- हे०का० राजू सिंह सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।
06- हे०का० करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।
07- हे०का० अनंत यादव एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।
08- हे०का० विनय कन्नोजिया एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।
09- हे०का० प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।
10- का० शिवओम अग्निहोत्री एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।
11- का० आदर्श भट्ट एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।
12- का० नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।
13- का० आनंद उपाध्याय सर्विलांस सेल जनपद बहराइच ।
14- का० नितिन अग्निहोत्री एसओजी/स्वाट टीम जनपद बहराइच ।

*गिरफ्तार करने वाली थाना मोतीपुर पुलिस टीम-*

01- प्रभारी निरीक्षक श्री दद्दन सिंह थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।
02- उ०नि० नीरज कुमार सिंह थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।
03- उ०नि० अश्वनी कुमार पांडेय थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।
04- उ०नि० आशुतोष सिंह थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।
05- म०का० प्रतिमा यादव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *