नवागत थानाध्यक्ष का फूलमालाओं से किया स्वागत
अलीगंज।कोतवाली अलीगंज में थानाध्यक्ष और एसआई के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई साथ ही नवागत थानाध्यक्ष को फूल मालायें पहनकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।
कोतवाली अलीगंज में तैनात थानाध्यक्ष अरुण पवार और एसआई रितेश ठाकुर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अनेक समाजसेवियों व क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस विभाग से स्थानांतरण हो रहे थानाध्यक्ष और उप निरीक्षक की कार्य शैली की सराहना करते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाई एवं बुके तथा उपहार देकर शॉल ओढाते हुए सम्मानित किया।
गुरुवार को कोतवाली अलीगंज पर तैनात थानाध्यक्ष अरुण पवार को नगर प्रभारी बनाया गया और एसआई रितेश ठाकुर को थाना नयागांव के कोतवाली प्रभारी बनायें गये है। स्थानांतरण होने पर प्रतीक चिन्ह देकर, शॉल उड़ाकर सम्मानित कर बैंड बाजा के साथ धूमधाम के साथ विदाई दी गई।
थानाध्यक्ष अरुण पवार और एसआई रितेश ठाकुर का थाना अलीगंज में कार्यकाल मे अपनी ईमानदारी, साफ़ छवि, सरल स्वभाव और हंसमुख मिजाज से लोगों के दिल मे घर किया हुआ है।विदाई समारोह के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर वेगराम सिंह, एसआई अश्विनी कुमार सिंह, मोहित मनीष सहित समस्त स्टाफ ने विदाई दी।
वही नवागत थानाध्यक्ष अमित कुमार को थाना जलेसर से थाना अलीगंज पर भेजा गया है। अमित कुमार की अलीगंज तैनाती पर फूल मलायें पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक पुत्र जीतू राठौर, सूरज राठौर, भानु, बिट्टू, सुखवीर सिंह सहित क्षेत्रीय लोगों ने फूल मलायें पहनकर स्वागत किया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश