अज्ञात महिला व्दारा जंगल में पेड़ से फांसी लगा ली| बिलैकी कल्याण बाबा की घटिया के जंगल में गुम शुदा महिला की बॉडी मिली है| एवं जिसकी सूचना थाना केसली को करे दी|
जनपद केसली/ जिला सागर मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद केसली के अंतर्गत बड़ा चौकी क्षेत्र चौकी प्रभारी सूचना मिलती हुए एक अज्ञात महिला द्वारा जंगल में पेड़ से फांसी लगा ली है |
जिसमें बिलैकी कल्याण बाबा की घटिया के जंगल में बॉडी जंगल में मिली है यदि किसी यहाँ है महिला की बॉडी गुमशुदा इंसान है| तो हो पहचान कर पहचान करवाने के लिए थाना केसली थाना प्रभारी केसली को सूचना करें दी|
Pol