कानपुर में अपह्त युवती को बरामद नहीं करने से खफा दंपति द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास

बिल्हौर पुलिस पर लगाया गुंडों द्वारा अपहृत बेटी को बरामद करने में लापरवाही का आरोप सीपी ने दिए जांच के आदेश

– 3 साल के भीतर कथित प्रेमियों के साथ कानपुर से गायब हुई एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर में बिल्हौर पुलिस पर गायब बेटी को बरामद करने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दंपती ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिन्हें वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल पकड़ लिया।
घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मान निवादा उत्तरीपुरा बिल्हौर के रहने वाले राकेश दुबे ने बताया कि उनकी बेटी 31 अगस्त 2024 को बिल्हौर के खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने गई थी। इसके बाद उनकी बेटी लापता हो गई। उन्होंने बिल्हौर थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसकी बात पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की । इस बीच जब उसने मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उनकी बेटी मंदिर से निकलने के बाद ई-रिक्शा से जाते हुए देखी गई। ई-रिक्शा का पीछा एक काली स्कॉर्पियो कर रही थी।
वहीं दूसरी ओर आत्मदाह का प्रयास करने वाले दंपति का कहना है कि गुंडों ने दिनदहाड़े उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया है। उन्हें आशंका है कि बेटी को किडनैप करने के बाद मर्डर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। बिल्हौर थाने में सुनवाई नहीं होने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
दंपति को को इस बात की भी आशंका है कि
स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उनकी बेटी को 3 महीने पहले किडनैप करने के बाद मर्डर कर दिया है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बिल्हौर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद साठगांठ करके छोड़ दिया। थाने से लेकर एसपी और डीसीपी दफ्तर के बाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एप्लिकेशन की लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
इसी से आहत होकर दंपती ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह करके जान देने का प्रयास किया। घटना में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले में जांच बैठाने के साथ ही थानेदार से युवती के गुमशुदगी को लेकर पूरी आख्या तलब की है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच के आदेश संबंधित एसीपी को दिया है।
लड़कियों के गायब होने के संदर्भ में यह भी अवगत कराते चलें कि बीते 3 साल के अंदर एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां अपने कथित प्रेमियों के साथ जाने के बाद अब तक वापस नहीं लौटी हैं। इनमें से कई मामलों की छानबीन पुलिस अभी भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *