पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज पति ने लगाई फांसी

संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में बौरब्यास गांव निवासी एक युवक दो दिन पहले पत्नी को विदा कराने के लिए ससुराल गया था। वहां विदाई न होने पर घर आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास गांव निवासी राम अनुज पुत्र द्वारिका उम्र 28 वर्ष बुद्धवार को बंद कमरे में फाँसी लगाकर दे दिया जान । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक महाराष्ट्र के नासिक में मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा था । नासिक से सोमवार को ससुराल पहुंचा और पत्नी को अपने निवास स्थान बौरब्यास चलने के लिए कहा पत्नी ने घर जाने से मना कर दिया । इसी बात को लेकर राम अनुज मानसिक तनाव में आकर सोमवार को समय करीब चार बजे वह कमरा बंद करके आत्महत्या कर लिया । मृतक की शादी पाँच वर्ष पहले सिद्धार्थ नगर जनपद के लोटन थाना क्षेत्र छरिया कछार गांव में हुई थी । मृतक के पास चार वर्ष का एक बेटा शिवम है। मृतक पाँच भाइयों में तीसरे नंबर का है सबसे बड़ा मनोज, सनोज, अजय, श्रवण । चार भाइयों की शादी हो चुकी है सबसे छोटे भाई श्रवण की शादी अभी नहीं हुई है । मृतक के पिता द्वारिका मेहनत मजदूरी घर पर रहकर कभी कभी चाट फुल्की का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं । इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *