पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामगांव का किया गया वार्षिक निरीक्षण व दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

नवयुग समाचार

बहराइच। दिनांक 03.05.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामगांव का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम थाना कार्यालय के आगंतुक कक्ष, विवेचना कक्ष, बंदीगृह, महिला हेल्पडेस्क व कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर समस्त अभिलेखों यथा अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का अवलोकन कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी ।

साथ ही फरियादियों/ आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-

* थाना परिसर, मालखाना, हवालात, भोजनालय, बैरक का निरीक्षण कर उच्च कोटि की साफ-सफाई रखने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

– थाने के आर्म एम्युनेशन का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

– बीट पुलिस अधिकारियों, आरक्षियों व हल्का प्रभारियों को स्थानीय सम्भ्रान्त व्यक्तियों से विनम्र आचरण रखते हुए समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

– थाना प्रभारी को सक्रिय अपराधियों तथा 10 साला अपराधियों, हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी आदि का सत्यापन कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

* थाना प्रांगण में सी.सी.टी.वी. कैमरो की दशा व दिशा दुरस्त रखने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया।

* रजिस्टरों के व्यवस्थित रख रखाव एवं मालखाने में माल का क्रमवार रख-रखाव सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया।

* थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगुन्तकों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी बातो/शिकायतों को सुनकर विधिक निस्तारण किया जाये, ताकि उनको अनावश्यक मुख्यालय न जाना पड़े।

– ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थानाक्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों, तिराहों व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

– समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचना समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

– थानाक्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों, ग्रामप्रधानों व धर्मगुरुओं से पीस कमेटी मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

– थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उत्साहवर्धन स्वरूप उन्हें साइकिल तथा उपहार भेंट किया गया।

– थाना परिसर में समस्त कर्मियों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

मौके पर क्षेत्राधिकारी महसी डी.के. श्रीवास्तव, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *