पायल लाठ की एक और उपलब्धि; रोटरी की डिस्ट्रिक्ट को- चेयरमैन बनीं

सामाजिक कार्यकर्ता पायल शब्द लाठ को मिली रोटरी में बड़ी जिम्मेदारी


बिलासपुर, छत्तीसगढ़। रोटरी में सक्रिय सदस्य पायल शब्द लाठ को रोटरी इंटरनेशनल सर्विस के लिए डिस्ट्रिक्ट को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 रिटेरियन अमित पल्लवी जायसवाल द्वारा सौंपी गई है।

पायल लाठ ने रोटरी में 25 जनवरी 2018 को ज्वाइन किया था और उनकी सक्रियता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता के कारण उन्हें 2018 में ही वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था और 2019-20 में प्रेसिडेंट। उनके कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा और इस दौरान पायल ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कोरोना जैसी भीषण महामारी में पायल घर परिवार परवाह किये बगैर दिनभर जरूरतमन्दों की सेवा में जुटी रहीं। उनकी इस जनसेवा के लिए उन्हें कई संस्थाओं, प्रशासन, पुलिस, नगर निगम द्वारा सम्मानित किया गया। रोटरी में सक्रिय सदस्य होने के कारण उन्हें रोटरी असिस्टेंट गवर्नर भी बनाया गया।

वे लगातार 2 वर्ष तक असिस्टेंट गवर्नर रहीं और डिस्ट्रिक्ट मेम्बरशिप चेयरमैन छत्तीसगढ़ और डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज चेयरमैन छत्तीसगढ़ का दायित्व निभाया। और अब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 की उन्हें एक और अहम जिम्मेदारी दी गई है डिस्ट्रिक्ट को-चेयरमैन रोटरी इंटरनेशनल सर्विस। यह बहुत ही अहम जिम्मेदारी है जिसमें रोटरी एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत भारत से कुछ बच्चे विदेश भेजे जाते हैं और विदेश से बच्चे भारत आते हैं। इसे रोटरी एक्सचेंज प्रोग्राम कहते हैं।

मेजर दीपक मेहता को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इंटरनेशनल सर्विस के लिए नियुक्त किया गया है और छत्तीसगढ़ से पायल लाठ को को-चेयरमैन। पायल लाठ ने कहा कि रोटेरियन मेजर दीपक मेहता के गाइडेंस में काम करना उनके लिए बहुत ही गर्व की बात होगी। उनके एक्सपर्ट गाइडेंस में काम करने मिलेगा। पायल लाठ ने डीजी अमित पल्लवी जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *